हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में यूजीसी नेट की परीक्षा हेतु प्रशिक्षण का आयोजन

मनोविज्ञान विभाग के प्रयासों से आईफर एजुकेशन के विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में मनोविज्ञान विभाग में आईफर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, केरल के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की तैयारी के लिए विशेषज्ञ दिशा-निर्देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो सुषमा यादव ने किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूजीसी नेट की परीक्षा भारत की प्रमुख परीक्षा है, जिससे विश्वविद्यालयों और अनुसंधान विश्वविद्यालयों में शिक्षकों और अनुसंधान हेतु विद्यार्थियों के लिए आवश्यक योग्यता प्राप्त होती है।

Advertisement
Conducting training for UGC NET exam in Central University of Haryana
आईफर एजुकेशन के विशेषज्ञों का स्वागत करतीं समकुलपति प्रो सुषमा यादव

मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो पायल चंदेल ने परीक्षा की तैयारी में खुशहाल अधिगम पारिस्थितिकी का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा पूरी प्रक्रिया के दौरान हमारी ख़ुशी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आयोजन में मुख्य वक्ता अनीस पूवती जिन्होंने आठ विषयों में नेट की परीक्षा तथा दो विषयों में जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है, ने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानना परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि विषय की समझ तथा सही मार्गदर्शन प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रभावी तरीक़े से सहायक होता है।

यहाँ बता दें कि आईफर एजुकेशन का उद्देश्य परीक्षा की तैयारी में अभ्यर्थियों को सहायता प्रदान करना है। विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा अर्शीना रियाज़ इस फ़ाउंडेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं जिनके योगदान से ये व्याख्यान संभव हो पाया है। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो पायल चंदेल तथा अन्य संकाय सदस्य प्रो वी एन यादव, डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ रवि पाण्डे ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा अर्शीना रियाज़ ने आईफर की तरफ से पूर्व छात्र निधि में ग्यारह हजार की राशि का योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page