ABV-IIIT ग्वालियर में जैविक प्रणाली गतिकी पर कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर : अटल बिहारी वाजपेयी-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान के इंजीनियरिंग साइंसेज़ विभाग द्वारा तीन दिवसीय हाइब्रिड कार्यशाला “थिओरेटिकल एंड कम्प्यूटेशनल डायनामिक्स ऑफ बायोलॉजिकल सिस्टम्स (टीसीडीबीएस-2025)” का सफल आयोजन 9 से 11 अप्रैल 2025 तक किया गया।

इस कार्यशाला का समन्वय डॉ अनुराज सिंह ने किया, जिसमें देशभर से कुल 157 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। साथ ही यूएई और बांग्लादेश से भी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की। कार्यशाला का उद्देश्य जैविक प्रणालियों की गणितीय मॉडलिंग में हो रहे नवीनतम शोधों और उनके अनुप्रयोगों पर केंद्रित रहा।

Advertisement

कार्यशाला के दौरान कई प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इनमें प्रो मलय बनर्जी और प्रो पीयूष चंद्रा (आईआईटी कानपुर), प्रो सुनीता गक्खड़ और प्रो संदीप बनर्जी (आईआईटी रूड़की), प्रो जॉयदीप धर (एबीवी-ट्रिपल आईटीएम ग्वालियर), डॉ समित भट्टाचार्य (शिव नाडार यूनिवर्सिटी), डॉ बापन घोष (आईआईटी इंदौर), डॉ प्रशांत श्रीवास्तव (आईआईटी पटना), डॉ सरोज सहानी (साउथ एशियन यूनिवर्सिटी) और डॉ कुँवर माथुर (जेएनयू) जैसे विशेषज्ञ शामिल रहे।

तीन दिनों तक चली इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने पॉपुलेशन डायनामिक्स, इंफेक्शियस डिज़ीज़ मॉडलिंग, एपिडेमिक नेटवर्क्स, ऑर्गेनिक फार्मिंग स्ट्रैटेजीज़, हिडन अट्रैक्टर्स इन इकॉलॉजी, तथा डायनामिकल सिस्टम्स जैसे विविध विषयों पर विचार-विमर्श किया।

टीसीडीबीएस-2025 ने अकादमिक संवाद और अंतर्विषयी सहयोग का एक प्रभावशाली मंच प्रदान किया, जिससे गणित और जैविक विज्ञान के मध्य शोध एवं नवाचार को एक नई दिशा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page