श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राज नेहरू “आउटस्टैंडिंग लीडरशिप ट्रेनिंग एंड स्किल एंपावरमेंट अवॉर्ड” से सम्मानित
फरीदाबाद : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राज नेहरू को फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (एफएमए) द्वारा “आउटस्टैंडिंग लीडरशिप ट्रेनिंग एंड स्किल एंपावरमेंट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें फरीदाबाद में एफएमए द्वारा आयोजित विकसित भारत समिट-2024 के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर एफएमए की अध्यक्ष सलोनी कौल, कार्यकारी निदेशक वी त्यागराजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु स्मिता मल्होत्रा, और महासचिव मोनिका आनंद ने डॉ नेहरू को यह पुरस्कार सौंपा।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय कौशल विकास और नेतृत्व प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है, और एनआईआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) में कौशल विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इसे अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। डॉ. नेहरू को यह अवॉर्ड एफएमए द्वारा उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया।
एफएमए की अध्यक्ष सलोनी कौल ने इस अवसर पर डॉ नेहरू की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में देश का पहला राजकीय कौशल विश्वविद्यालय कौशल शिक्षा और नेतृत्व निर्माण में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है।
डॉ नेहरू ने इस सम्मान के लिए एफएमए का आभार प्रकट किया और इसे पूरे विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने विकसित भारत अभियान में कौशल के माध्यम से अपनी सार्थक भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा और अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने भी डॉ नेहरू को बधाई दी।