हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को आईआईआरएफ रैंकिंग में मिला 26वां स्थान
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) को आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के शीर्ष 50 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 26वां स्थान मिला है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सहभागियों को बधाई दी और उनके सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय को यह रैंक विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट, अध्ययन-अध्यापन संसाधनों के विकास, अनुसंधान आदि के आधार पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कुलपति ने सभी सहभागियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में विभिन्न मोर्चों पर गुणवत्ता को और बढ़ाने तथा बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है।
विश्वविद्यालय कुलपति ने इस सफलता के लिए अधिकारियों, अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व सहभागियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।