काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
राष्ट्रीय संगोष्ठी, रक्तदान शिविर और कवि सम्मेलन के जरिए दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी : 14 अप्रैल 2025 – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के स्वतंत्रता भवन में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, राष्ट्रीय संगोष्ठी और कवि सम्मेलन जैसे विविध कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार द्वारा रक्तदान शिविर के उद्घाटन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से बाबा साहेब के सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकार के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर “वैश्विक परिप्रेक्ष्य में डॉ. अंबेडकर का न्याय, समता, अर्थशास्त्र और महिला सशक्तिकरण में योगदान” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश से विद्वान और चिंतक शामिल हुए। प्रमुख वक्ताओं में प्रो. आर.एस. कुरील, प्रो. जगजीवन राम, प्रो. एस.के. चाहल तथा प्रो. एस.एन. संखवार जैसे प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने डॉ. अंबेडकर की विचारधारा की समकालीन प्रासंगिकता पर चर्चा की।

कार्यक्रम में अर्हत फाउंडेशन द्वारा चार छात्रवृत्तियों की घोषणा भी की गई, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को ₹10,000 की राशि प्रदान की जाएगी।

शाम को आयोजित “बाबा साहेब के नाम कवि सम्मेलन” में देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों और शायरों ने सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित रचनाओं के माध्यम से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।