श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले 25 दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी एपीजे अब्दुल कलाम कॉन्सेंट्रिक्स छात्रवृत्ति
खाली सीटों पर स्किल कोर्स में दाखिला लेने का 12 और 13 सितंबर को आखिरी अवसर
फरीदाबाद : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। इस सत्र में 25 दिव्यांग विद्यार्थियों को एपीजे अब्दुल कलाम कॉन्सेंट्रिक्स छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए 12 और 13 सितंबर को विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। चयनित होने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा का खर्च कॉन्सेंट्रिक्स द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना के लिए कॉन्सेंट्रिक्स ने करीबन एक करोड़ रुपए की घोषणा की है।
विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने बताया कि इस योजना की पात्रता के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों को दो दिन का समय दिया गया है। वह अपने संबंधित प्रमाण पत्र देकर इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि कुलपति डॉ राज नेहरू के विशेष प्रयासों से हम विद्यार्थियों के लिए इस छात्रवृत्ति का प्रबंध करने में सक्षम हुए हैं।
प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने बताया कि बृहस्पितवार और शुक्रवार को ही अंतिम ऑन द स्पॉट काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी। बची हुई सभी सीटों पर इन दो दिनों में यूजी और पीजी प्रोग्राम में दाखिले किए जाएंगे। इसके अलावा बुधवार को लेटरल एंट्री के अंतर्गत दाखिलों का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह करियर के लिए स्किल को चुनें। आने वाला समय कौशल का है और भारत दुनिया में इसकी बड़ी धुरी के रूप में उभर रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की इसमें बड़ी भूमिका है।