पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा २०२५’ २८ मार्च से
कुलपति प्रोफेसर अनिल राय ने किया पोस्टर का विमोचन
दीक्षांत समारोह के साथ कला, साहित्य और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी
सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा २०२५’ का आयोजन २८ मार्च से किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को कुलपति प्रो डॉ अनिल कुमार राय ने कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर्स की मौजूदगी में इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर कुलसचिव श्वेता यादव, निर्देशक ( अकादमिक, शोध, खेल) डॉ राजेंद्र सिंह, उप कुलसचिव (संबद्धता ) डॉ रविंद्र कटेवा, सहायक कुलसचिव ( परीक्षा) डॉ संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
कुलपति प्रो अनिल राय ने बताया कि इस आयोजन में पंचम दीक्षांत समारोह के साथ कला, साहित्य और संस्कृति की अद्वितीय झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि २८ मार्च को दोपहर १२ बजे पंचम दीक्षांत समारोह ( २०२३ और २०२४ बैच ) का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे होंगे। इसी दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें शेखावाटी क्षेत्र की झलक और संस्कृति देखने को मिलेगी।

प्रोफेसर राय ने बताया कि प्रतिदिन अपनी संस्कृति, साहित्य व कला पर आधारित अनेक ज्ञानवर्धक सत्र चर्चाओं के साथ स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ कवि सम्मेलन, नृत्य और संगीत का शानदार माहौल देखने को मिलेगा।
स्टूडेंट के लिए होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुस्तक मेला, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, फूड स्टॉल और ‘नजर’ फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी रहेगी।
कुलपति प्रोफेसर राय ने बताया कि 29 और 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करने के लिए बौद्धिक सत्र होंगे। इन सत्रों में विभिन्न राजनीतिक चिंतक, मंत्री और बुद्धिजीवी शामिल होंगे।