हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में अमेजिंग आइडिया मोनेटाइजेशन का हुआ आयोजन
देश के विकास के लिए नवाचार आवश्यक – प्रो टंकेश्वर कुमार
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए विभिन्न नवाचार से संबंधित आइडिया
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अमेजिंग आइडिया मोनेटाइजेशन (एआईएम) कार्यक्रम की मंगलवार को शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को समय की आवश्यकतानुसार नवाचार के विकास हेतु प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए नवाचार बेहद आवश्यक है इसलिए हमें इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय समकुलपति प्रो सुषमा यादव, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो सुनीता श्रीवास्तव, आमंत्रित विशेषज्ञ प्रो जितेंद्र कुमार, प्रिंसीपल साइंटिस्ट, सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके पश्चात केंद्र के निदेशक प्रो आशीष माथुर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार की प्रेरणा व प्रयासों से ही संभव हो सका है। अवश्य ही यह प्रयास विद्यार्थियों को नए विचारों के विकास और उन्हें मूर्त रूप प्रदान करने में मददगार साबित होगा। इसके पश्चात प्रो पवन कुमार मौर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न विद्यार्थी समूह अपने नए-नए आइडिया के माध्यम से रोजगार के अवसरों की जानकारी देंगे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि अवश्य ही नवाचार व उद्यमिता विकास की दिशा में उठाया गया यह कदम उल्लेखनीय दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से सामने आने वाले विभिन्न आइडियाज को आवश्यकता के अनुरूप मार्गदर्शन व टीआरएल लेवल तीन पर पहुँचने वाले आइडियाज को अनुदान भी प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की टीमों ने अपने आइडिया कुलपति व निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किए। इनमें योग विभाग से मंत्रा मेडीटेशन, इंजीनियरिंग से स्मार्ट डस्टबिन आदि प्रमुख रहे। आयोजन के दौरान निर्णायक मंडल के रूप में विश्वविद्यालय के प्रो अजय बंसल, प्रो आनंद शर्मा, प्रो सिंगारा सिंह, डॉ अजय कुमार उपस्थित रहे जबकि इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच बीएमजी ग्रुप, रेवाड़ी के निदेशक रवि गुप्ता भी पहुँचे और उनके आइडियाज को जाना व समझा।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें रोजगार सृजन के लिए प्रेरित किया और कहा कि जॉब पाने से ज्यादा जॉब उपलब्ध कराने के विषय में सोचें। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए सवाल-जवाब सत्र का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो अंतरेश कुमार, प्रो पवन मौर्य, सीआईआई के उपनिदेशक डॉ मुरलीधर नायक, डॉ मुनीष मानस, डॉ अजय पाल, डॉ सूरज आर्य, डॉ मनीषा पांडे सहित भारी संख्या में विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।