हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के राजनीतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में नवआगंतुक विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से राजनीतिक विज्ञान विभाग को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही इस तरह के कार्यक्रम विभाग के विद्यार्थियों के मध्य एक सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। साथ ही यह समग्रता में विभाग को नई ऊंचाइयों को पाने में मददगार साबित होगा। विभिन्न प्रांतो के विद्यार्थियों की उपस्थिति इस विश्वविद्यालय परिसर को एक मिनी भारत बनाती है और विश्वविद्यालय इस सांस्कृतिक बहुलता में भी एकता को स्थापित करने के लिए कटिबध है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय की सम-कुलपति प्रो सुषमा यादव ने विद्यार्थियों को उनके कर्त्तव्य, अधिकार एवं विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं व सेवाओं से अवगत कराया। उन्होंने लक्ष्य प्राप्त करने दिशा एवं रणनीति, उनको स्थापित करने के संदर्भ में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया।

Advertisement

प्रो सुषमा यादव ने मानव जीवन के विभिन्न आयामों में ज्ञान के साथ-साथ व्यवहार के महत्त्व से भी अवगत कराया। उन्होंने दीक्षारंभ का अर्थ स्पष्ट करते हुए विभाग के नेतृत्वकर्ताओं से इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में शिष्टाचार और सह-शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपका ज्ञान आपके व्यक्तित्व में झलकना चाहिए, और जब भय समाप्त होता है, तभी ज्ञान की प्राप्ति होती है। प्रो यादव ने विद्याथियों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के विभिन्न अनुभवों को भी महत्वपूर्ण बताया। विद्यार्थियों के बीच संवाद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने यह कहा कि विद्यार्थी समूह में एवं शिक्षकों के साथ बातचीत करें, डिबेट करें जिससे कि ज्ञान और मूल्यों का प्रवाह बना रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिषेक शर्मा ने किया तथा सुश्री  किरण ने विभाग की उपलब्धियां एवं सुविधाओं को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। कार्यक्रम के अंत में राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page