लाडनूं के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा का आरएएस के लिए चयन

दो छात्राओं का नेवी और सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्तियां

लाडनूं : जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा रही अवन्तिका का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में हुआ है। इसके अलावा यहां की छात्रा दिव्या जांगिड़ का चयन असिस्टेंड प्रोफेसर पद पर सुजला काॅलेज में हुआ है और शिवानी चैधरी का चयन नेवी के लिए किया गया है।

आरएएस में चयनित अवन्तिका पुत्री लालाराम मेघवाल ने यहां से 2019 में बी काॅम किया था। दिव्या जांगिड़ पुत्री ललित कुमार जांगिड़ ने 2017 में यहां से बी काॅम किया था और शिवानी चैधरी पुत्री कैलाश झाझड़ा ने आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय से बी एससी फस्र्ट ईयर पासआउट किया था। आरएएस में चयनित अवन्तिका की प्रथम नियुक्ति कृषि उपज मंडी समिति नागौर में सचिव पद पर की हुई है। अवन्तिका ने 10 वीं कक्षा तक की अपनी पढाई निम्बी जोधां के नेहरू बाल विद्या मंदिर से 88.17 प्रतिशत अंकों से की थी और उसके बाद उसने कुचामनसिटी के टैगोर पब्लिक स्कूल से 86.80 प्रतिशत अंकों से 12वीं उतीर्ण की। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय से उसने 87.26 प्रतिशत अंकों के साथ बीकाॅम किया था। उसके पिता लालाराम सरकारी अध्यापक हैं और माता गृहिणी हैं।

Advertisement

आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने इन सभी छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और बताया कि महाविद्यालय में संचालित कैरियर काॅउंसलिंग सेल और छात्राओं में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम निरन्तर जारी रहते हैं। कैरियर काउंसलिंग सेल सन् 2009 से लगातार चल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा कैरियर के प्रति रोजगार-परक प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी दक्षता का विकास करना है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार के लिए विशेषज्ञों के व्याख्यानों द्वारा समय-समय पर छात्राओं का मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इससे उन्हें अपने कैरियर की राह चुनने और अपना भविष्य बनाने में सफलता मिल पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page