हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान आयोजित
कुलपति ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंर्तगत पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने पौधारोपण किया। कुलपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों को कम से कम एक पौधा लगाने व उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभियान अवश्य ही पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा।
विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, यूथ रेड क्रास (वाईआरसी), भारत स्कॉउड एंड गाइड तथा ग्रीन कैम्पस क्लीन कैम्पस क्लब के सहयोग के आयोजित इस पौधारोपण अभियान की जानकारी देते हुए एनएसएस इकाई के संयोजक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रशासनिक खंड, गर्ल्स व ब्वॉयज हॉस्टल के नजदीक करीब पचास पौधे लगाए गए। इस आयोजन में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आनंद शर्मा, प्रो सुरेंद्र सिंह, डॉ युद्धवीर, डॉ नीलम व डॉ मुकेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में विद्यार्थी व शोद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।