हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों को इंडिया सिक्योरिटी प्रेस में मिला रोजगार
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के बी टेक- प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (पीपीटी), विभाग के दो विद्यार्थियों का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडिया सिक्योरिटी प्रेस नासिक में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो फूल सिंह ने बताया कि विभाग के दो छात्रों नंदगोपाल बी व उत्कर्ष दुबे का चयन मुद्रा एवं सरकारी दस्तावेजों सहित उच्च सुरक्षा मुद्रण सेवाओं के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडिया सिक्योरिटी प्रेस नासिक में हुआ है। विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ शम्मी मेहरा, संदीप बूरा, अनिल कुंडू, तरुण सिंह एवं सुमन रानी ने चयनित विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अवश्य ही विद्यार्थियों की यह सफलता विश्वविद्यालय की ओर से जारी समग्र शिक्षा एवं व्यावहारिक कौशल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।