हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों का काउंसलिंग शैड्यूल जारी
ऑनलाइन पंजीकरण ०१ अगस्त से शुरु
पहली काउंसलिंग १३ अगस्त को
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में शैक्षणिक सत्र २०२४-२५ हेतु स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व परिषद शाखा द्वारा काउंसलिंग शैड्यूल के अंतर्गत स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ०१ अगस्त, २०२४ से शुरु हो रहे हैं तथा श्रेणीवार पहली काउंसलिग १३ अगस्त २०२४ से शुरु हो रही है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र २०२४-२५ की कक्षाएं आगामी २२ अगस्त २०२४ से शुरु हो रही हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
शैक्षणिक सत्र २०२४-२५ की सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया का संयोजन कर रहे डॉ तेजपाल ढ़ेवा, डॉ सिद्धार्थ शंकर राय व डॉ सुशील कुमार ने बताया कि सीयूईटी २०२४ के अंतर्गत जारी दाखिला प्रक्रिया में विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया ०१ अगस्त से शुरु हो रही है जबकि १३ अगस्त को श्रेणीवार लिस्ट वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिसके आधार पर पहली काउंसलिंग के दाखिले ऑनलाइन फीस के भुगतान के साथ १५ अगस्त २०२४ तक हो सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग की यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी।