हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 34174 ओपनिंग रैंक

जोसा के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया में चार कार्यक्रमों में 204 को हुई सीट अलॉट

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में बी टेक कार्यक्रमों में पहले राउंड की काउंसलिंग के अंतर्गत सीटों का आबंटन कर दिया गया है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी (जोसा) के माध्यम से भी काउंसलिंग का आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत आने वाले चार बी टेक कार्यक्रमों – सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में सीटों का आबंटन किया गया है।

Advertisement
Central University of Haryana, CUH

विश्वविद्यालय में जोसा प्रवेश के नोडल अधिकारी डॉ विकास पसरीचा ने बताया कि विश्वविद्यालय में जोसा के अंतर्गत कुल 210 सीटों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इनमें से 204 सीटों पर अलॉटमेंट कर दिया गया है। इनमें सिविल इंजीनियरिंग में 60 में से 57, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60-60 में से प्रत्येक में 59 तथा प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में 30 में से 29 सीटें विद्यार्थियों को आबंटित की जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page