हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कौशल विकास केंद्रित कार्यशाला का हुआ आयोजन
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) के बी वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग ने बुधवार को विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए मर्ग ईआरपी केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में रोजगार उन्मुख कौशल विकसित करने हेतु अध्ययन के साथ-साथ कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लाइफ लांग लर्निंग के अधिष्ठाता प्रो पवन कुमार मौर्य ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन से विद्यार्थियों ने इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से उद्योग जगत में हो रहे परिवर्तनों को समझा। कार्यशाला में मर्ग ईआरपी कंपनी के विशेषज्ञ राकेश कुमार व उनकी टीम ने कहा कि प्रौद्योगिकी उन्मुख दृष्टिकोण से आजकल की व्यावसायिक चुनौतियों को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सर्वोत्तम इन्वेंटरी अकाउंटिंग और डिजिटल भुगतान समाधान पर ध्यान केंद्रित करना व्यावसायिक समाधानों को बढाता है।
विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ ने सॉफ्टवेयर का उपयोग कर विभिन्न व्यवसाय प्रबंधन प्रक्रियाओं जैसे वित्तीय लेखांकन इन्वेंटरी, बजटिंग, जीएसटी आदि मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला। विभाग के समन्वयक डॉ सुयश मिश्रा ने बताया कि विभाग में विद्यार्थियों के अध्ययन के साथ-साथ कौशल विकास के लिए प्रयासरत है। जिससे वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत में अपना सक्रिय योगदान दे सकें।