कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग के लॉ फेस्ट में प्रतिभागियों ने दिया तार्किक क्षमता व विधिक समझ का परिचय
इंट्रा मूट कोर्ट में राघव, मंयक व साहिल की टीम ने मारी बाजी
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू विधि विभाग में तीन दिवसीय लॉ फेस्ट के पहले दिन इंट्रा मूट कोर्ट में 14 टीमों के प्रतिभागियों ने तार्किक क्षमता, विधि समझ का परिचय दिया। विधि विभाग की अध्यक्ष प्रो प्रीति जैन के संरक्षण में आयोजित प्रतियोगिता के प्रारम्भिक चरण के बाद 4 श्रेष्ठ टीमों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया जिसमें से 2 टीमें फाइनल राउंड तक पहुंची।

इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता की विजेता टीम में राघव, मयंक, साहिल रहे। वहीं आशीष, वैशाली, रितिक गोयल की टीम ने द्वित्तीय तथा पारस,जतिन ईशा की टीम तृतीय स्थान पर रही। सर्वश्रेष्ठ मूटर साहिल व सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता युक्ति रहे।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो दिलीप कुमार, डॉ दीप्ति, डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ अंजू बाला, डॉ आरुषि मित्तल, डॉ सुधीर एवं डॉ पूजा शामिल रहे। आयोजन समिति में डॉ प्रीति भारद्वाज ने समन्वय और संचालन की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। आगामी दो दिनों में विभिन्न विधिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विद्यार्थियों की भागीदारी उत्साहपूर्वक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।