ICAR-IVRI के सात दिवसीय शिविर का चौथा दिन, शिक्षा के महत्व पर केंद्रित सत्र आयोजित
बरेली : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर द्वारा ग्राम सिमरा अजूबा बेगम, तहसील बरेली में आयोजित सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन शिक्षा के महत्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिन का मुख्य विषय “प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा का नागरिक एवं विद्यार्थियों के जीवन में महत्व” रहा।





शिविर के अंतर्गत एन एस एस के विद्यार्थियों के एक समूह ने राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, सिमरा अजूबा बेगम में जाकर बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें प्रेरित किया। वहीं, अन्य स्वयंसेवकों ने गांव में जाकर पशुपालन, आजीविका के साधन, रोजगार के अवसरों एवं ग्रामीण जीवन से जुड़ी अन्य समस्याओं पर जानकारी एकत्र की।
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार एवं प्रताप सिंह, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक एवं शिक्षिका, तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक साजिद जी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
शिविर के सफल आयोजन में आई वी आर आई के निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त, संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ एस के मेंदिरत्ता, संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ रुपसी तिवारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ आर एस सुमन, साथ ही ग्राम प्रधान, सिमरा अजूबा बेगम का विशेष योगदान रहा। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए आई वी आर आई को धन्यवाद दिया।