शेखावाटी विश्वविद्यालय में युवा दिवस पर विचार गोष्ठी और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी – कुलपति प्रो राय
स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को जीवन में उतारें युवा – पूरण सिंह
जयपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय,सीकर एवं एबीवीपी सीकर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में “भारत बोध संपन्न युवा एवं विकसित भारत” विषय पर विचार गोष्ठी और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एबीवीपी जयपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह, अध्यक्षता शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ अनिल कुमार राय ने की। समारोह में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिहृन और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो डॉ अनिल कुमार राय ने कहा कि ‘जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी’। युवा दिवस भारत के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का दिन है। स्वामी जी एक ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने न केवल भारत को बल्कि पूरी दुनिया को एक नई दिशा दिखाई।
कुलपति प्रो राय ने कहा कि विवेकानंदजी का विचार भारतबोध है और विकसित भारत का प्रयास है। युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और उन्हें भारत का भविष्य बताया। स्वामी जी ने दुनिया को बताया कि भारत सिर्फ एक देश नहीं है, बल्कि यह एक विचार है। मुख्य वक्ता एबीवीपी जयपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। हमें स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलकर भारत को एक महान राष्ट्र बनाना है। आज हमारे के लिए अवसर है कि हम स्वामी जी के सपनों को साकार करने के लिए काम करें। हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है, जहां सभी को समान अवसर मिलें, जहां सभी का सम्मान हो और जहां सभी खुशहाल हों।
संगोष्ठी संयोजक और विवि के उपकुलसचिव, एकडेमिक डॉ रवींद्र कुमार कटेवा ने अतिथियों का परिचय दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आयोजन सचिव डॉ मनोज कुमार धानियां और डॉ आरएस चुंडावत थे।
कार्यशाला का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. महेश गुप्ता और व्याख्याता डॉ अनिल सैनी ने किया। डॉ मनोज कुमार धानियां ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सहायक कुलसविच (परीक्षा) डॉ संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरिंदम बासु, डॉ भूपेन्द्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे। संगोष्ठी में एबीवीपी सीकर के विभाग संगठन मंत्री अंकित मंगल,
एबीवीपी के संदीप सेवदा, नीतीश चौधरी, विकास गुर्जर, संदीप भाकर, सुनील गुर्जर, नितेश शर्मा, उत्तम चौधरी, सत्येंद्र योगी, रुचि चौधरी, विशाका, रमेश भीचर, रुचिका नेत्रीवाल आदि मौजूद थे।