भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र ने मनाया 39वां स्थापना दिवस

बरेली : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र ने अपना 39वां स्थापना दिवस किसान सम्मान दिवस समारोह एवं फसल अवशेष प्रबन्धन पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। इस अवसर कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले 13 किसानों का सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त कृषि विज्ञान केन्द्र के अधीनस्थ समस्थ वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र ने किसानों की आय बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने  कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को किसानोपयोगी एवं आधुनिक तकनीकों का ज्ञान दिया गया जिससे वे कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनकार उद्यमी के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने वैज्ञानिकों को किसानों के बीच रह कार्य करने तथा नवीन तकनीकों तक किसानों तक पहुँचाने की अपील की।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ पसी तिवारी ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दो बार बेस्ट कृषि विज्ञान केन्द्र का पुरस्कार  मिला है।  कृषि विज्ञान केन्द्र कृषकों एवं पशुपालकों के लिए समय-समय पर लगातार बागवानी, मत्स्य पालन, मशरूम पालन, प्राकृतिक खेती, पराली प्रबन्धन आदि पर प्रशिक्षण देकर अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर 13 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत होने के लिए बधाई दी।

Advertisement

इससे पूर्व कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ एच आर मीणा ने कृषि विज्ञान केन्द्र के स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगो को बधाई दी एवं कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र ने पिछले वर्ष  30 हजार किसान जुड़े तथा हम लोगों का प्रयास है कि हम अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण  करें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजीत सिंह ने किया। अपने उदबोधन में उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना 20 दिसम्बर 1985 को हुयी थी तब से यह अनवरत किसानों की सेवाल कर रहा है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वाणी यादव दिया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के नये प्रभारी डॉ सी एस राघव, दुगार्दत शर्मा, डॉ अमित पिप्पल, डॉ नेहा जोशी डॉ शार्दुल ठाकुर, आर एस सागर, लक्ष्य यादव सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले कृषक

राज कुमारबहेटा जुनू, मझगवां ब्लॉकजैविक सब्जी उत्पादन
राम प्रकाशथिरिया कल्याणपुर, मीरगंज ब्लॉकमिर्च की प्राकृतिक खेती
रोहितब्योधा,शेरगढ़ ब्लॉक फसल अवशेष प्रबंधन के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण
लेखराज मौर्यानगरीय सादात, मीरगंज ब्लॉकमशरूम उत्पादन
भगवान दासबीरपुर मकरूका, ब्लॉक- भोजीपुरामत्स्य पालन
बद्री प्रसादबीरपुर मकरूका, ब्लॉक- भोजीपुराएकीकृत कृषि प्रणाली
हेम राजलखमपुर, भोजीपुरामत्स्य पालन
राजीव गंगवारमंडोली, विकास मंडल फतेहगंज पश्चिमजैविक फल एवं सब्जी उत्पादन
विजय लक्ष्मीगायत्रीनगर, इज्जतनगर, बरेलीमधुमक्खी पालन
सत्येन्द्र कुमार यादवशाहजहांपुर मेहतरपुर, फरीदपुरर्मी खाद उत्पादन
नरेंद्रबहेड़ीशूकर पालन
संजीव पटेलसाहुआ, बिथरीचैनपुरशूकर पालन
अशोक पाल सिंहब्योधा,शेरगढ़ ब्लॉकएकीकृत कृषि प्रणाली दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन गन्ना उत्पादन
ओम प्रकाशहमीरपुरओर्गेनिक फ़ार्मिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page