हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला नारनौल व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से हुआ आयोजन
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) की यूथ रेडक्रॉस इकाई व भारत स्कॅाउट एंड गाइड द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला नारनौल व एचडीएफसी बैंक, महेंद्रगढ़ के सहयोग से विश्वविद्यालय में मंगलवार 26 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो टंकेश्वर कुमार ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है। रक्तदान बहुत आवश्यक है क्योंकि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी का जीवन बचा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि उनके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान आवश्यक है। कुलपति ने रक्तदान के संबंध में भ्रम को दूर करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। विश्वविद्यालय की चिकित्सा अधिकारी डॉ हीना यादव ने बताया कि मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से 51 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। उन्होंने इस आयोजन में सहभागिता हेतु इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, नारनौल का भी आभार व्यक्त किया।
डॉ हीना ने बताया कि मंगलवार को रक्तदान करने वालों में धर्मेंद्र विशेष रक्तदाता रहे जिन्होंने 53वीं बार रक्तदान किया। आयोजन में उपस्थित प्रो दिनेश चहल ने आयोजन में सहयोग करने वाले यूथ रेड क्रास और भारत स्कॅाउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों व सहयोगी की इस सफल आयोजन के लिए सराहना की। आयोजन में विश्वविद्यालय के शोध अधिष्ठाता प्रो पवन शर्मा, डॉ पूजा यादव एचडीएफसी बैंक की ओर से रिटेल क्लस्टर हेड विकास शर्मा, शाखा प्रमुख देवेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, जोगिंदर भारद्वाज व बबलू भी उपस्थित रहे।