वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की छात्रा मिष्टी शुक्ला ने रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीते कई पदक
सूरत : वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सेमेस्टर-1 की छात्रा मिष्टी शुक्ला ने गुजरात राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अपनी शानदार उपलब्धि से विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 3 से 7 नवंबर, 2024 तक डीपीएस भोपाल, अहमदाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में मिष्टी ने 200 मीटर रिंक इवेंट और 100 मीटर रोड इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा, ऊपरी 17 वर्ग के रिले इवेंट में उन्हें कांस्य पदक भी मिला।

मिष्टी की शानदार सफलता के कारण उन्हें रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 3 से 15 दिसंबर 2024 तक मैसूर में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चुना गया है।
उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. किशोर सिंह एन. चावड़ा साहब, महासचिव डा. रमेशदान गढ़वी, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव शाह और समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मिष्टी का यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और उन्होंने यह साबित किया है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।