राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की त्रिदिवसीय कार्यशाला में भविष्य-उन्मुख व्यावसायिक शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
नोएडा/नई दिल्ली, मई 2025 : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) और कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (CEMCA) के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 मई 2025 तक एनआईओएस मुख्यालय में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षकों को आधुनिक शैक्षिक तकनीकों और नवाचारों से लैस करना था।
देशभर से आए 80 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान आईसीटी (सूचना और संचार तकनीक) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचारी शिक्षण विधियाँ, तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) पर केंद्रित विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को व्यावसायिक शिक्षा में उभरते रुझानों, तकनीकी समावेशन और शिक्षण में नवाचार के बारे में प्रशिक्षित किया।

कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मुरली मनोहर पाठक, कुलपति, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में शिक्षकों से पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक व्यावसायिक कौशल के सामंजस्य की आवश्यकता पर बल दिया।
समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एनआईओएस के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह कार्यशाला शिक्षकों की व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाने और उन्हें भविष्य की शिक्षा आवश्यकताओं के लिए तैयार करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुई।